दिल्ली में जल्द प्रचार करते नजर आएंगे सनी देओल, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, सपना चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा और स्वरा भास्कर


 विधानसभा चुनाव में जल्द होगी सेलेब्रिटी प्रचारकों की एंट्री, बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच छिड़ेगा स्टार वार


कांग्रेस के लिए प्रचार में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे






नई दिल्ली . दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी, आप और कांग्रेस चुनावी रण में विजयी पताका फहराने के लिए चुनावी दंगल में उतर आईं हैं। इस बीच इन पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची बना ली है। अब जल्द ही स्टार वार शुरू होने वाला है। जिसमें भाजपा से पीएम मोदी, हेमा मालिनी, सनी देवल, रवि किशन समेत अन्य स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, आप की ओर से स्वरा भास्कर सहित अन्य सेलेब्रिटी प्रचार के लिए उतरेंगे।


रवि किशन और निरहुआ, गौतम गंभीर सेलेब्रिटी प्रचारक
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली बीजेपी ने विस चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाई है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ, सांसद रवि किशन, के अलावा सांसद सनी देओल, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, सपना चौधरी, असम से हेमंत बिस्वा शर्मा, मुख्यमंत्री सोनोवाल, बिहार से गिरिराज सिंह, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र से देवेन्द्र फडणवीस, मनोज तिवारी इत्यादि शामिल हैं।



कांग्रेस में राज बब्बर और शत्रुघ्न सिन्हा


कांग्रेस के लिए प्रचार में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) द्वारा करीब 40 स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सूची में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, बिहार के दिग्गज कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूपी के पूर्व कांग्रेस नेता राज बब्बर भी शामिल रहेंगे।


आप में भगवंत मान और फरहान अख्तर 
आप के वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, भगवंत मान स्टार प्रचारक होंगेे। इसके अलावा आतिशी मार्लेना, राघव चड्ढा, संजय सिंह, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर, जावेद जाफरी समेत अन्य स्टार प्रचारक आप उतारेगी। इसकी सूची तैयार की जा रही है।




Popular posts
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
इमरान खान ने नए मूलनिवासी कानून की मांग की, भारत का जबाव- कश्मीरियों की इतनी ही चिंता है तो पहले आतंकवाद बंद करो 
Image
लॉकडाउन खत्म होने पर एक साथ शुरू नहीं होंगी विमान सेवाएं, सरकार चरणबद्ध तरीके से फ्लाइट ऑपरेशन को मंजूरी दे सकती है
Image
उद्धव ने कहा- झूठे मैसेज फैलाने वाले जान लें कोरोना किसी का धर्म नहीं देखता; जगन बोले- महामारी से जंग में जाति-धर्म किनारे रखें
Image